IN-W vs WI-W Dream11 Prediction: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद अब भारतीय महिला टीम वेस्टइंडीज के साथ टी20 और वनडे सीरीज खेलने वाली है। भारतीय महिला टीम पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी और उसके बाद 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। दोनों टीमों के बीच ये सभी मैच भारत में ही खेले जाने वाले है। तो आइए आज खेले जाने वाले इस मैच की ड्रीम 11 प्रिडिक्शन जान लेते है।
IN-W vs WI-W Dream11 Prediction Today Match-
IN-W vs WI-W Match Details
भारत और वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच यह मैच आज शाम को 7 बजे खेला जाना है। यह मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला जाएगा। तो आईए अब इस मैदान की पिच रिपोर्ट के बारे में जान लेते है और साथ में पिच पर कितना औसत स्कोर बनता है, इसके बारे में भी बताने वाले है।
IN-W vs WI-W Pitch Report
डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स के मैदान की पिच संतुलित मानी जाती है। कभी-कभी यह पिच स्लो भी हो जाती है, जिसके कारण बल्लेबाजों को रन बनाने में बहुत परेशानी होती है। इस मैदान पर कुल 5 टी20 मैच खेले गए है और इनमें औसत स्कोर 155 रन के आसपास बना है। अगर इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर की बात करें तो 187 रन का है जो ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने भारत के खिलाफ बनाया था। इस पिच पर खेले गए 5 मैचों में से 4 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते है।
IN-W vs WI-W Playing 11
India – ऋचा घोष (विकेटकीपर), एच कौर (सी), जी रोड्रिग्स, एस सजना, नंदिनी कश्यप, एस मंधाना, रेणुका सिंह, डीबी शर्मा, राधा यादव, तितास साधु, साइमा ठाकोर
बेंच: उमा छेत्री, राघवी आनंद सिंह बिस्ट, एम मणि, प्रिया मिश्रा
West Indies – शेमाइन कैंपबेल (विकेटकीपर), एनके क्राफ्टन, हेले मैथ्यूज (सी), शबिका गजनबी, आरएस विलियम्स, डीजेएस डॉटिन, क्यू जोसेफ, चिनेले हेनरी, के रामहरैक, ज़ैदा जेम्स, अफ़ी फ्लेचर
IN-W vs WI-W Captain and Vice-Captain
भारत और वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 मुकाबले में स्मृति मंधाना को कप्तान और दीप्ती शर्मा को उपकप्तान बना सकते है। इसके अलावा अपनी टीम में भारतीय महिला टीम के ज्यादा खिलाडी ले।
IN-W vs WI-W Full Squad
India: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), मिन्नू मणि, दीप्ति शर्मा, स्मृति मंधाना, राघवी बिस्ट, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (डब्ल्यू), सजीवन सजना, रेणुका ठाकुर सिंह, नंदिनी कश्यप, प्रिया मिश्रा, उमा छेत्री, राधा यादव, तितास साधु, साइमा ठाकोर
West Indies: शेमाइन कैंपबेल (विकेटकीपर), डींड्रा डॉटिन, एफी फ्लेचर, हेले मैथ्यूज (कप्तान), कियाना जोसेफ, नेरिसा क्राफ्टन, ज़ैदा जेम्स, अश्मिनी मुनिसर, चिनेले हेनरी, शमिलिया कॉनेल। करिश्मा रामहरैक, मैंडी मंगरू, आलिया अल्लेने, राशदा विलियम्स, शबिका गजनबी
Read Also- SCO vs STA Dream11 Prediction
2 thoughts on “IN-W vs WI-W Dream11 Prediction: आज के मैच की प्लेइंग 11 देखें और साथ में किन खिलाड़ियों को कप्तान और उपकप्तान बनाना है ये भी जानें”