STA vs HEA Dream11 Prediction: बिग बैश लीग 2024 के 4th मुकाबले में इन खिलाड़ियों को बनाएं कप्तान और उपकप्तान, 1st रैंक पक्का आएगी

STA vs HEA Dream11 Prediction in Hindi: बिग बैश लीग 2024 की शुरुआत हो चुकी है और इसके तीन मैच खेले जा चुके है। जबकी इसका लीग का चौथा मुकाबला Melbourne Stars vs Brisbane Heat के बीच खेला जाना है। Melbourne Stars का यह दूसरा मैच है, जबकी Melbourne Stars इस सीजन का पहला मैच खेलेगी। अगर STA की बात करें तो वह अपना पहला मैच 6 विकेट से हार गई है। उस मैच में STA की तरफ से कूपर कोनोली ने शानदार 64 रन की पारी खेली थी। तो आइए अब इस मैच की ड्रीम11 प्रिडिक्शन जान लेते है।

STA vs HEA Dream11 Prediction in Hindi

STA vs HEA Dream11 Prediction in Hindi-

STA vs HEA Match Details

बिग बैश लीग 2024 का यह चौथा मुकाबला 18 दिसंबर को दोपहर के 1:45 बजे मेलबर्न के क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। इस मैदान पर इस सीजन का यह पहला मैच खेला जाना है, इसलिए दोनों टीमों के लिए इसकी पिच भी नई है। तो आइए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर किसका सिक्का चलने वाला है जान लेते है।

STA vs HEA Pitch Report

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों की मदद करने के लिए जानी जाती है ,इस पिच पर बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। जबकी गेंदबाजों को पिच पर अच्छा टर्न मिलता है, जिसके कारण उन्हें आसानी से विकेट मिल जाते है। अगर विकेटों की बात करें तो पहली पारी में ज्यादा विकेट गिरते है और दूसरी पारी में कम विकेट गिरते है और पेसर्स को ज्यादा सफलताएं मिलती है।

इसके अलावा मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर औसत स्कोर 130 रन के आसपास रहता है। जबकी लक्ष्य को हासिल करने वाली टीम ज्यादा मुकाबले जीतने में कामयाब रहती है।

STA vs HEA Weather Report

मेलबर्न में खेले जाने वाले इस मैच पर बारिश का कोई खतरा नहीं है। हालांकि हल्के-हल्के बादल छाए रह सकते है। इसलिए यह मैच आसानी से पूरा हो जाएगा।

STA vs HEA Playing 11 Today Match

STA – थॉमस फ्रेजर रोजर्स, जो क्लार्क, सैम हार्पर (विकेट कीपर), मार्कस स्टोइनिस (कप्तान), हैमिश मैकेंजी, एडम मिल्ने, ब्रॉडी काउच, हिल्टन कार्टराइट, ब्यू वेबस्टर, टॉम कुरेन, पीटर सिडल

HEA – कोलिन मुनरो (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, मिचेल स्वेपसन, मैथ्यू कुहनेमन, जिमी पीयरसन (विकेटकीपर), टॉम एल्सॉप, मैट रेनशॉ, विल प्रेस्टविज, जैक विल्डरमुथ, नाथन मैकस्विनी, स्पेंसर जॉनसन

Read Also- SCO vs STA Dream11 Prediction

My name is Jeet and I have been watching cricket since childhood, so I have a lot of knowledge about cricket. I will try my best to give you all the information about cricket on this website

Leave a Comment